Home राजनीति भतीजे आकाश को ही नहीं बल्कि भाई को भी पद से हटा...

भतीजे आकाश को ही नहीं बल्कि भाई को भी पद से हटा चुकी है मायावती,कई बार ले चुकी है चौंकाने वाले फैसले

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मायावती ने इतना बड़ा फैसला लिया हो इससे पहले भी वह चौंकाने वाले फैसले ले चुकी हैं।

0
Mayawati

Lok Sabha Election: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार अचानक एक ऐसा फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। बीते बुधवार को मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को परिपक्व को बताते हुए पार्टी कोऑर्डिनेटर और राजनीतिक वारिस के पद से हटा दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मायावती ने इतना बड़ा फैसला लिया हो इससे पहले भी वह चौंकाने वाले फैसले ले चुकी हैं।

भाई को हटा चुकी है पद से

मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी एक बहुत चौंकाने वाला फैसला लिया था। लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती पर भाई भतीजा बाद का आरोप लगा था जिसके बाद मायावती ने अपने भाई पर एक्शन लेते हुए आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था। हालांकि चुनाव खत्म होने के बाद मायावती ने फिर से अपने भाई आनंद कुमार को पद सौंप दिया था। ऐसा कदम उठाते हुए मायावती ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनके लिए परिवार नहीं पार्टी जरूरी है।

आकाश आनंद को भी किया जा सकता है पद पर बहाल!

पिछले साल 10 सितंबर को मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल को ऑर्डिनेटर और राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। आकाश की आक्रामकता के कारण एक बार फिर से मायावती ने कड़ा फैसला लेते हुए आकाश आनंद को पद से हटा दिया। माना जा रहा है कि मायावती आकाश आनंद को पद पर बहाल कर सकती हैं। मायावती ने आकाश पर कार्रवाई का आधार उसकी अपरिपक्वता बताया है ऐसे में कहा जा रहा है की कुछ वक्त गुजारने के बाद आकाश को परिपक्व मानते हुए फिर से पार्टी की अहम जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

Read More-‘अखिलेश यादव अपने परिवार की चिंता करें…’सियासत में फिर छिड़ी बुआ और बबुआ की जुबानी जंग

Exit mobile version