Home राजनीति UP में इस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को जारी होंगे...

UP में इस दिन होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को जारी होंगे नतीजे

भारत माता की जय!" उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी... INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है...।"

0
up loksabha chunav 2024

UP Politics News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। वही 4 जून को मत करना होगी तीसरे चरण में संभल ,हाथरस और आगरा में वोटिंग पड़ेगी। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

सीएम योगी ने दी पहली प्रक्रिया

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज से प्रारंभ हो रहे महापर्व आम चुनाव में आप सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्पों से समवेत होते हुए आज पूरे देश में जन गण मन #PhirEkBaarModiSarKar की गूंज से ओतप्रोत है।जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से ‘अबकी बार NDA 400 पार’ के संकल्प की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी। सभी मतदाता इस महायज्ञ में ‘मतदान’ रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं। भारत माता की जय!” उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी… INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है…।”

इन जगहों पर होंगे इस दिन चुनाव

पहले चरण 19 अप्रैल को यूपी के,सहारनपुर,कैराना, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, नगीना,मुरादाबाद, रामपुर,पीलीभीत में चुनाव होंगे। वही चौथे चरण में। चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर ,अकबरपुर और बहराइच में मतदान होंगे। 13 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, अनोला और बरेली में चुनाव होंगे। वही पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ,राय बरेली, अमेठी,जालौन,झांसी,हमीरपुर,बांदा,फतेहपुर,कौशांबी, बाराबंकी,फैजाबाद,कैसरगंज,गोंडा।

यूपी में 25 मई को छठें चरण में मतदान कराया जाएगा।डुमरियागंज,बस्ती,संत कबीरनगर,लालगंज,आज़मगढ़,जौनपुर,मछलीशहर,भदोही,सुल्तानपुर,प्रतापगढ़,फूलपुर,इलाहाबाद,अंबेडकर नगर,श्रावस्ती में चुनाव होंगे।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में यूपी में 1 जून को मतदान होगा। जिसमें घोसी,सलेमपुर,बलिया,गाजीपुर,चंदौली,बनारस,मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज में मतदान किए जाएंगे।

 

Exit mobile version