Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह चुनाव प्रचार में काफी जोरों से लगे हुए हैं। वही दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। जस्टिस संजीव खन्ना जस्टिस दीपंकर दत्ता की पीठ ने कहा कि, केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
2 जून को केजरीवाल को करना होगा सरेंडर
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से साॅलिसीटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने दलील देते हुए कहा दिल्ली सीएम की याचिका सुनवाई योग्य ही नहीं है। सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट का दोबारा जेल जाने से जुड़े केजरीवाल के भाषण के बारे में कहा केजरीवाल का बयान है अगर उनकी पार्टी को वोट दिया तो 2 जून को उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि ‘हम इसमें नहीं पड़ना चाहते हैं हमारा आदेश साफ है कि उन्हें सरेंडर करना होगा।’
आज उत्तर प्रदेश पहुंचे थे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अखिलेश यादव के संयुक्त प्रेस वार्ता लखनऊ में की है। इस समय अरविंद केजरीवाल धुआंधार प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार वह बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। आपको बता दे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी है।