Home राजनीति ED के चौथे समन पर पेश नहीं हुए केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी,...

ED के चौथे समन पर पेश नहीं हुए केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चुनाव से पहले गिरफ्तार करने की साजिश’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले मुझे गिरफ्तार करवाने की यह साजिश रची जा रही है। ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा जिसमें उन्होंने कहां की आप 18 से 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए यह चारों नोटिस भेजे गए हैं यह कानून की नजर में अवैध है।

0
arvind kejriwal

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा है लेकिन फिर भी वह पेश नहीं हुए हैं। आबकारी नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले मुझे गिरफ्तार करवाने की यह साजिश रची जा रही है। ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा जिसमें उन्होंने कहां की आप 18 से 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए यह चारों नोटिस भेजे गए हैं यह कानून की नजर में अवैध है।

राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजा गया नोटिस: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”ऐसे नाॅन-स्पेसिफिक नोटिस इसी द्वारा जब भी भेजे गए उनका कोर्ट ने खारिज कर दिया। मैंने ईडी को लिख कर दिया है लेकिन ईडी ने कोई जवाब नहीं दिया। ईडी एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत नोटिस भेज रहा है। ये जांच दो साल से चल रही है।दो साल में इनको कुछ नहीं मिला, कई अदालत इनसे पूछ चुकी हैं। कितने पैसे मिले, कोई सोना मिला, कहीं जमीन मिला, कितने पैसे की रिकवरी हुई। कोई कैश मिला? लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं। दो साल से जांच चल रही है। लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले अचानक नोटिस देकर मुझे क्यों बुलाया जाता है।”

बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि,”लोकसभा चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार करेंगे। क्योंकि वह नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव में मैं प्रचार करूं। इस पूरी कवायद का, इस समन का मकसद लोकसभा चुनाव के पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करके उसको चुनाव में प्रचार करने से रोका। केवल ये इनका मकसद है। मैंने आज उनको जवाब दिया है और आगे देखते हैं कि क्या होता है।”

Read More-प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को आधे दिन तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

Exit mobile version