Bihar Political News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के बीजेपी में शामिल होने से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने शपथ ले ली है। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार की एनडीए (NDA)में वापसी ने सभी को चौंका दिया है। अब इसी बीच नीतीश कुमार पर जयराम रमेश (Jay Ram Ramesh) ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के नए सीएम को लेकर एक ट्वीट किया है।
कांग्रेस नेता ने नीतीश पर बोला हमला
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ”शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार अपना मफलर राज भवन में भूल गए। आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए।” वही जयराम रमेश ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “उनके (नीतीश कुमार) जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह सब नीतीश कुमार की खासियत है। वे ‘आया राम, गया राम’ नहीं हैं, वे ‘आया कुमार, गया कुमार’ हैं। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रचा गया है।”
शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार जी अपना मफलर राज भवन में भूल गये।
आधे रास्ते से वापिस लौटकर लेने आए तो राज्यपाल जी चौंक गए कि इस बार तो 15 मिनट भी नहीं हुए।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 29, 2024
नीतीश को लेकर क्या बोले संजय राउत
वही आपको बता दें संजय राउत ने भी इससे पहले बहुत बड़ा बयान दिया था संजय राउत ने नीतीश कुमार को पलटू राम करार दिया है। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी से विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” नीतीश कुमार ने एनडीए में तब वापसी की जब लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं।
Read More-UP: कमरे में लगी भीषण आग, पति- पत्नी समेत जिंदा जले तीन बच्चे,CM योगी ने जताया दुख
