UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कभी किसी ने क्रिकेट खेलते देखा है नही। तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम योगी क्रिकेट के मैदान पर मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल लखनऊ के 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी क्रिकेट खेला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की हैं। सीएम योगी इस वीडियो में अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान में उतरे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सीएम योगी क्रिकेट के मैदान पर जाकर हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि,’खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देता है, हमारा पारिवारिक जीवन हो या सार्वजनिक जीवन हो। अगर हमारे सामने हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता हो तो हमारी सफलता की गुंजाइश उतनी ही हो जाती है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tries his hands in cricket as he attends ‘All India Advocates Cricket Tournament’, in Lucknow pic.twitter.com/GFj9vD4xX5
— ANI (@ANI) October 6, 2024
सीएम योगी ने शेयर की तस्वीरें
आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद… pic.twitter.com/dUUYzlt1jC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
इस कार्यक्रम की तस्वीर सीएम योगी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,”आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
Read More-एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान,कहा-‘हरियाणा पर बोलना मना है’
