Home राजनीति ‘मोमोस खाए तो सांसद जी ने पैसे दिए थे?’, भरी सभा में...

‘मोमोस खाए तो सांसद जी ने पैसे दिए थे?’, भरी सभा में CM योगी ने कह दी ऐसी बात सुनकर खड़े हो गए रवि किशन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक मोमोज बेचने वाले दुकानदार से बात करने लगे और मुस्कुराते हुए बोले इसमें से कोई व्यक्ति मोमोज खाने आया था। इसका जवाब देते हुए मोमोज बेचने वाले ने कहा कि हमारे सांसद जी आए थे।

0
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath: कल शाम को गोरखपुर में एक कार्यक्रम हुआ था जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा कह दिया जो इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक मोमोज बेचने वाले दुकानदार से बात करने लगे और मुस्कुराते हुए बोले इसमें से कोई व्यक्ति मोमोज खाने आया था। इसका जवाब देते हुए मोमोज बेचने वाले ने कहा कि हमारे सांसद जी आए थे। इसके बाद फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, आए थे। वहां पर बैठे सभी लोग सीएम योगी आदित्यनाथ की बात सुनकर हंसने लगे।

सांसदों ने पेमेंट किया या नहीं किया: सीएम योगी

इसके बाद सीएम योगी मोमोज वाले से मुस्कुराते हुए बोले, ‘फ्री में… या कुछ दिया… पेमेंट किया था या नहीं ?’ थोड़ी देर के लिए मोमोज वाला एकदम से शांत हो गया। इसके बाद फिर से सीएम योगी बोल, ‘पेमेंट किया कि नहीं किया।’ सभी एक भाजपा नेता खड़ा हो गया और रवि किशन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि,’फंस गये आप।’ योगी ने हाथ के इशारे से कहा,’रवि किशन जी खड़े हुए हैं भाई।’

क्या बोल रवि किशन

सीएम योगी कि इस बात को सुनकर रवि किशन ने मोमोज वाले से कहा,’कहो दिए ना पैसा।’ यह सुनकर सभा में बैठा हर शख्स जोर-जोर से हंस पड़ा। तभी मोमोज वाले ने कहा कि हां वहीं पर दे दिए थे। इसके बाद रवि किशन ने राहत की सांस लेते हुए कहा,’हां हां।’ सीएम योगी और रवि किशन का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More-‘भारत चांद पर पहुंच गया ,हम जमीन पर भी नहीं खड़े हो पा रहे’, PAK के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने देश को दिखाया आईना

Exit mobile version