Home राजनीति बजट 2024 से गदगद हुए सीएम योगी, तारीफ में काढ़े कसीदे

बजट 2024 से गदगद हुए सीएम योगी, तारीफ में काढ़े कसीदे

इस बजट में गांव ,गरीब ,किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तत्वों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त करने का रोड मैप है।

0
cm yogi

CM Yogi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2024 की तारीख करते हुए कहा है कि इस बजट से देश की 140 करोड़ की जनता की आशाएं पूरी होगी। इस बजट में गांव ,गरीब ,किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तत्वों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त करने का रोड मैप है।

बजट की तारीफ में क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि,”केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है।

ये बजट भारत के निर्माण का एक आर्थिक दस्तावेज है- CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि,”ये बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का एक आर्थिक दस्तावेज है। जो 140 करोड़ की जनता को समर्पित है उनकी आशा और आकांक्षा को पूरा करने वाला है। अलग-अलग सेक्टर के लिए जो प्रावधान किए गए हैं वह स्वागत योग्य हैं,चाहे वह किसानों ,युवाओं या महिलाओं के लिए हो। इन सभी को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि यह राम राज्य का अवधारणा का साकार करने वाला एक सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट माना जाएगा।”

Read More-Basti: अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं जाएगा बख्शा- गौर थाना प्रभारी रामकुमार राजभर

Exit mobile version