Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कल 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वही अब इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को अपने परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं।
हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों पर सदा बना रहे-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल आज अपने पूरे परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे यहां पर उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटे पुलकित केजरीवाल मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,”हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों पर सदा बना रहे हैं। आज मंगलवार है हनुमान जी की पूजा का पावन दिन। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु के दर्शन कर प्रार्थना की। कि दिल्ली में दुष्टता अन्याय और गुंडागर्दी का नाश और सच्चाई की जीत हो।”
आज मंगलवार है, हनुमान जी की पूजा का पावन दिन। कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुँचकर प्रभु के दर्शन कर प्रार्थना की कि दिल्ली में दुष्टता, अन्याय और गुंडागर्दी का नाश हो और सच्चाई की जीत हो। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी दिल्लीवासियों पर सदा बना रहे। pic.twitter.com/f9AQQJDrzZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2025
बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे केजरीवाल
मतदान से पहले केजरीवाल बीजेपी पर लगातार पैसे बांटने और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के साथ अमित शाह पर भी वार किया है।
Read More-Budget 2025: इनकम टैक्स को लेकर हुआ बड़ा ऐलान,12 लाख रुपए तक नहीं लगेगा कोई टैक्स