Home राजनीति महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने पर अखिलेश यादव ने BJP...

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने पर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा-‘सत्ताधारी दल…’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाए तो शायद उनका एक दो सांसद- विधायक ही सदन में बचेगा।

0
Mahua Moitra

Mahua Moitra: टीएमसी के सांसद महुआ मोइत्रा की आज संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है उनकी संसद सदस्यता कैश फॉर क्वेरी मामले में रद्द की गई है। वहीं कई राजनेता महुआ मोइत्रा के समर्थन में उतर रहे हैं। अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाए तो शायद उनका एक दो सांसद- विधायक ही सदन में बचेगा।

अखिलेश यादव ने शेयर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुख्य अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख ले, जिससे मंत्रीगण व सत्ता पक्ष के सासंदों और विधायकों का समय षड्यंत्रकारियों गतिविधियों में न लगकर लोकहित के कार्यों में लगे। जिन आधारों पर सांसदों की सदस्यता ली जा रही है, अगर वो आधार सत्ता पक्ष पर लागू हो जाएं तो शायद उनका एक दो सासंद-विधायक ही सदन में बचेगा। कुछ लोग सत्ता पक्ष के लिए सदन से अधिक सड़क पर घातक साबित होते हैं।”

ममता बनर्जी बोली हम महुआ के साथ हैं

वही सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का समर्थन करते हुए कहा कि,”हम महुआ के साथ हैं और यह गणतंत्र के अधिकारों का हनन है। मुझे लगा कि प्रधानमंत्री इस बात पर सही रवैया रखेंगे, ये एक दुख भरा दिन है पूरे संसद के लिए।” इतना ही नहीं महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने पर कई सांसदों ने महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है।

Read More-UP: बरात आने से पहले फरार हुई दुल्हन, प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी, और फिर…

Exit mobile version