CM Yogi: आज दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि है। जहां मंदिरों में माता रानी की पूजा और अर्चना की जा रही है। कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर कन्या पूजन किया जा रहा है। वही गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन के दौरान गौरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवदुर्गा स्वरूप कुंवारी कन्याओं का पूजन-अर्चन किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरख मंदिर में कन्याओं को बुलाकर उनके पांव धुलकर बड़े ही भक्ति भाव से कन्याओं का पूजन किया।
अपने हाथों से कन्याओं को परोसा भोजन
पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। इन नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे।
आधी आबादी के समान का प्रतीक पर्व है -सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का पूजन करने के बाद कहा कि,’आज शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मां सिद्धिदात्री के स्वरूप के पूजन के साथ कन्या पूजन का अनुष्ठान हो रहा है। वह भाग्यशाली है कि गोरक्ष पीठ की पवित्र परंपरा के अनुसार उन्हें भी कन्या पूजन का अनुष्ठान करने का अवसर प्राप्त हुआ। नवरात्रि का पर्व शक्ति की आराधना के साथ आधी आबादी के सम्मान का भी प्रतीक पर्व है। जहां नारी की पूजा की जाती है उसका सम्मान किया जाता है वही देवी शक्तियों का वास होता है कि मानता है इसके भाव को अंगीकार किया है।’