Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेत्री जया बच्चन हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर ( Javed Akhtar) की जोड़ी को लेकर कमेंट कर दिया था। कुछ समय पहले जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर सलमान खान भड़क उठे हैं। अब सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पिता पर कमेंट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हाल ही में सलमान खान अपने पिता सलीम खान और लेखक जावेद अख्तर के साथ ‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे।
जया बच्चन पर आग बबूला हुए सलमान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री जया बच्चन ने सलीम और जावेद को बदतमीज और बिगडै़ल कहा था। जिस पर अब सलमान खान भड़कते हुए नजर आए कहा कि,’ऐसा कहने वाले लोग पागल थे। जिन कारणों से लोग उनके पिता के साथ काम नहीं कर पाए। चाहे डेट्स की कमी थी, प्लॉट पसंद नहीं आया या उनका चेहरा और कैरेक्टर नहीं भाए। वे कोई भी कारण हो सकता है। लेकिन उन लोगों ने उनके पिता को ये कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया कि उनका दिमाग ठीक नहीं था। असल में दिमाग ठीक नहीं था उन लोगों का जो ऐसा कह रहे थे।’
जिन लोगों ने ऐसा कहा उनका दिमाग खराब है-सलमान खान
सलमान खान ने आगे कहा कि,’उनके पिता और जावेद अख्तर एक समय में एक के बाद एक हिट फिल्में लिख रहे थे और इस कारण उन्होंने कई प्रोड्यूसर और एक्टर्स को मना भी किया। इसी वजह से लोगों ने उन्हें अलग-अलग टैग देना शुरू कर दिया। यह लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे थे तो दिमाग इन लोगों का खराब नहीं हुआ था बल्कि इनके बारे में ऐसा बोलने वालों का दिमाग खराब हो गया था।’
Read More-शादी के 1 साल बाद प्रेग्नेंट हुई ये फेमस एक्ट्रेस, सुनाई खुशखबरी