Rakul Preet Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) कुछ ही दिनों बाद जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) के साथ-साथ फेरे लेने जा रही हैं। रकुल प्रीत सिंह को दुल्हनिया बनता देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब शादी की खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह अपनी फैमिली के साथ स्पॉट की गई है। इस दौरान रकुल प्रीत सिंह ने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैमिली के साथ स्पॉट हुई जैकी की होने वाली दुल्हनिया
बीती रात रकुल प्रीत सिंह अपनी फैमिली के साथ स्पॉट की गई हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की ऐक्ट्रेस अपनी गाड़ी से उतरती हुई नजर आ रही है उनके साथ मिठाई का डिब्बा और कुछ तोहफे लिए उनकी फैमिली भी दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस की शादी की तैयारी शुरू हो गई। वीडियो पर ढेर सारे कमेंट भी आ रहे हैं कुछ लोग एक्ट्रेस को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।
इस दिन लेने जा रही सात फेरे
आपको बता दे रकुल प्रीत सिंह 22 फरवरी को प्राइवेट वेडिंग करने जा रही हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करेंगे। शादी को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह की शादी में नो फोन पॉलिसी होगी। शादी में मेहमान फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हालांकि अभी तक शादी को लेकर रकुल प्रीत सिंह ने कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है।