Ramayan: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर एनिमल फिल्म के अलावा रामायण फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम का किरदार दिया गया है। इसके बाद कुछ समय से नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल की एंट्री होने जा रही है। सनी देओल को नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान का किरदार दिया गया है।
सनी देओल निभाएंगे हनुमान का किरदार
बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल गदर 2 फिल्म के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए। ग़दर 2 एक्टर सनी देओल को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सनी देओल को नितेश कुमार की रामायण में हनुमान का किरदार दिया गया है। रिपोर्ट में आगे आगे बताया गया है कि सनी देओल ने रणबीर कपूर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाने के लिए मंजूरी भी दे दी है। लेकिन अभी तक इस बात का कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
साई पल्लवी निभाएंगी सीता का रोल
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर के अलावा मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में माता सीता का किरदार साउथ सिनेमा की फेमस अभिनेत्री सई पल्लवी को दिया गया है। इसके अलावा रणबीर कपूर की रामायण में रावण का किरदार साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता यश करते हुए नजर आ सकते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि यश ने रामायण में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है लेकिन अब वह रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।