Home मनोरंजन आम चुराने के चक्कर में चोटिल हुआ टीवी का ये फेमस एक्टर,...

आम चुराने के चक्कर में चोटिल हुआ टीवी का ये फेमस एक्टर, शेयर किया वीडियो

आकाश आहूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके काफी चोट लगी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आकाश आहूजा को चोट लगी है।

0
Aakash Ahuja

Aakash Ahuja: टेलीविजन का फेमस एक्टर आकाश आहूजा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। आकाश आहूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन तस्वीर और वीडियो शेयर किया करते हैं। अब इसी बीच आकाश आहूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके काफी चोट लगी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आकाश आहूजा को चोट लगी है। वीडियो में आकाश आहूजा के साथ उनकी को- एक्टर अमनदीप सिद्धू भी नजर आ रहे हैं।

आम की चोरी करते वक्त आकाश आहूजा को लगी चोट

टेलीविजन के फेमस अभिनेता आकाश आहूजा ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें देखा जा सकता है कि आकाश को चोट आम की चोरी करते वक्त लगी है। दरअसल अभी हाल ही में आकाश आहूजा और अमनदीप सिद्धू अपनी शूटिंग से निकलते समय एक ट्रक में सफर किया। इस दौरान वे ट्रक की छत पर बैठे पेड़ों के पास से गुजरते दिखाई दिए, ऐसे में जब रास्ते में एक आम का पेड़ आया तो आकाश में उछलकर एक आम तोड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आम तोड़ते ही पेड़ की एक ब्रांच उनके चेहरे से टकरा जाती है ऐसे में एक्टर के चेहरे पर चोट लग जाती है और अमनदीप उनकी चोट को देखती हैं।

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

आकाश आहूजा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ‘आम के साथ प्रसाद भी मिल गया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,’पेड़ बदला लेता है।’ एक अनून ने लिखा,’पेड़ कह रहा होगा,ले खा ले, अब खा ले।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए आकाश आहूजा ने लिखा,’असली आम आदमी नेचर का राप्टा।’

Read More-सादगी भरे लुक में एयरपोर्ट स्पॉट हुई कंगना रनौत, देखें वीडियो

Exit mobile version