Ram Charan: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। रामचरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर बहुत जल्द सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। वही फिल्म रिलीज से पहले रामचरण मंदिर और दरगाह के दर्शन के लिए पहुंचे इस दौरान उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। रामचरण आरसी 16 के डायरेक्टर बुची बाबू सना के साथ आंध्र प्रदेश का दौरा किया जहां पर उन्होंने श्री विजया दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।
मां दुर्गा के आगे रामचरण ने टेका माथा
रामचरण डायरेक्टर के साथ श्री विजया दुर्गा देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दुर्गा मां के आगे मात्था टेका और आरती भी की। इस दौरान रामचरण को देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई। वही रामचरण अमीन पीर दरगाह पर भी गए थे। उन्होंने दरगाह हमें मजार के आगे से झुकते हुए हाथ जोड़कर आशीर्वाद भी लिया। अपने सुपरस्टार को देखकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे सड़क भी ब्लॉक हो गई जिसकी वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रामचरण की फिल्म गेम चेंजर में कियारा आडवाणी उनके साथ नजर आने वाली है। रामचरण की फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read More-अचानक खराब हुई गोविंदा की तबीयत, बीच में ही छोड़ना पड़ा चुनाव प्रचार