Ratan Tata Death: मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रतन टाटा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे तक किया जाएगा। वही रतन टाटा के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। रतन टाटा के निधन से तमाम सेलेब्स उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अब इसी बीच पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जर्मनी में एक काॅन्सर्ट कर रहे थे। दिलजीत दोसांझ ने स्टेज पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है।
रतन टाटा को लेकर दिलजीत ने कहीं ये बात
फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय जर्मनी में है और वहीं पर काॅन्सर्ट कर रहे हैं। तभी सिंगर को दलजीत दोसांझ के निधन की जानकारी मिली तो उन्होंने बीच में ही काॅन्सर्ट रोककर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रतन टाटा की जमकर तारीफ की। दिलजीत ने कहा कि,”आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं। उनका निधन हो गया है। यह उन्हें मेरी छोटी सी श्रद्धांजलि है। आज, मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से लाइफ जी है उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है। मैंने उनके बारे में जो भी सुना और पढ़ा मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा। उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशा कड़ी मेहनत की है अच्छा काम किया और मददगार रहे हैं।”
View this post on Instagram
हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए-दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने आगे रतन टाटा के बारे में कहा कि,”अगर कोई एक चीज है जो हम उनके जीवन में सीख सकते हैं तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। पॉजिटिव सोचना चाहिए, मददगार बनना चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।” आपको बता दे रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
