Home मनोरंजन ‘तुम धमाका करना कब बंद करोगे भाई…’, इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’...

‘तुम धमाका करना कब बंद करोगे भाई…’, इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ देखकर बोली सारा अली खान

इब्राहिम अली खान की बहन और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई की फिल्म देखकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो वायरल हो गया।

0
sara ali khan and ibrahim ali khan

Sara Ali Khan: अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। इब्राहिम अली खान ‘नादानियां’ फिल्म में नजर आ रहे हैं। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां काफी पसंद की जा रही है। वही इब्राहिम अली खान की बहन और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई की फिल्म देखकर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो वायरल हो गया।

भाई की नादानियां देख क्या बोली सारा

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर की है जिसमें नादानियां के गाने की झलक दिखाते हुए सारा ने लिखा,”भाई तुम कब धमाका करना बंद करोगे।” मेरे भाई का अलग स्वैग है इससे पहले सर ने मुंबई में किस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपने भाई की फिल्म देखी और इब्राहिम के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा था। सारा अली खान ने इमोशनल होते हुए लिखा मेरे भाई मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार थे और अब भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते- चमकते और धमाका करते हुए देखेगी फिल्मों में आपका स्वागत है यह तो बस शुरुआत है।”भाई इब्राहिम अली खान की 'नादानियां' के ट्रेंड करने पर सारा अली खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'तुम धमाका करना कब बंद करोगे

फिल्म को मिल रही है मिलती-जुलती प्रतिक्रिया

फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ भैंस का कहना है की फिल्म की कहानी कमजोर है तो कुछ फैंस का कहना है की पहली फिल्म को देखते हुए इब्राहिम अली खान ने अच्छा काम किया है। कहानी में इब्राहिम और खुशी कपूर के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली है फिल्म में परिवार, रिश्तों के साथ दोस्ती के बारे में कहानी को दर्शाया गया है।

Read More-4 महीने पहले ‘अपोलीना’ एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने चोरी-छुपे की शादी,अब हो रहा तलाक, को-एक्टर के साथ पति ने पकड़ा रंगे हाथ

Exit mobile version