Rohit Suchanti: शूटिंग के दौरान एक्टर्स को कई ऐसे सीन करने होते हैं जिनके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कई बार एक्टर्स शूटिंग के दौरान कई खतरनाक स्टंट करते हैं जिस दौरान उन्हें चोट भी लग जाती है। आपको बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रोहित सुचांती ने एक टीवी सीरियल के लिए खतरनाक स्टंट किया है। टीवी शो के लिए खतरनाक स्टंट करने के दौरान रोहित सुचांती चोटिल हो गए हैं।
खतरनाक स्टंट के दौरान चोटिल हुए रोहित सुचांती
आपको बता दे कि टेलीविजन के मशहूर अभिनेता रोहित सुचांती इस समय भाग्यलक्ष्मी फेमस टीवी सीरियल में लीड रोल निभा रहे हैं। रोहित सूचनती ने टेलीविजन के मशहूर टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी में ऋषि के किरदार से घर-घर में पापुलैरिटी हासिल कर ली। भाग्यलक्ष्मी टीवी सीरियल के एक सीन में रोहित सुचांती को खतरनाक स्टंट करना होता है। इस दौरान रोहित सुचांती पहाड़ से लटकते हुए दिखाए जाते हैं। इस सीन को शूट करने के दौरान रोहित सुचांती चोटिल हो जाते हैं।
क्या है सीन?
आपको बता दे कि भाग्यलक्ष्मी टीवी सीरियल में रोहित सुचांती यानी कि ऋषि और लक्ष्मी शादी के बंधन में बंध जाते हैं। इसके बाद ऋषि और लक्ष्मी अपनी नई जिंदगी शुरू करने वाले होते हैं तभी अचानक उनके कार का ट्रक के कारण एक्सीडेंट हो जाता है। यह सब मलिष्का की प्लानिंग होती है। एक्सीडेंट के बाद ऋषि पहाड़ से नीचे गिर जाते हैं। टीवी सीरियल में दिखाया जाएगा ऋषि एक पहाड़ से लटकते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More-आज सुबह मुंबई पहुंची Priyanka Chopra, हाथ जोड़कर एयरपोर्ट पर किया नमस्ते