Rashmika Mandhana: साउथ की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदांना ने अपनी खूबसूरती के दम पर आज करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। रश्मिका मंदाना को आज एक्टिंग की दुनिया की नेशनल क्रश कहा जाता है। रश्मिका मंदाना ने साउथ इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आपको बता दे कि साउथ सिनेमा की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में अपने असिस्टेंट की शादी अटेंड करने पहुंची हैं। जहां से रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अपने असिस्टेंट की शादी अटेंड करने पहुंची रश्मिका मंदाना
साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में अपने असिस्टेंट की शादी में हैदराबाद गई हैं। अपने असिस्टेंट की शादी में रश्मिका मंदाना का लुक बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना अपने असिस्टेंट की शादी में बेहद साधारण लुक में गई है इस दौरान अभिनेत्री रश्मिका मंडाना ने पीले कलर की साड़ी पहन रखी है। रश्मिका मंदाना के खुले बाल उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। इस दौरान रश्मिका मंदाना ने न्यूली वेड कपल के साथ पोज़ भी दी है।
You beauty is a reflection of your heart so sweet. Your inner light shines bright and true, a virtue that makes you stand out in this world @iamRashmika #RashmikaMandanna pic.twitter.com/cEsjObjO1X
— Rashmikamandannafan (@Geethamadam) September 4, 2023
नए जोड़े ने छुए रश्मिका के पैर
हैदराबाद से रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नए जोड़े ने रश्मिका मंदाना के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। अगर हम रश्मिका मंदांना की निजी
Rashmika ma’am attended her assistant Sai Babu’s wedding in Hyderabad @iamRashmika #RashmikaMandanna pic.twitter.com/uCPC9B16oz
— Rashmikamandannafan (@Geethamadam) September 3, 2023
Read More-धीरज धूपर के शो ‘सौभाग्यवती भव: 2’ के शूटिंग सेट पर घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप