Shahrukh Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री मेकिंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में लोगों का दिल जीत लिया। क्योंकि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने डांस परफॉर्मेंस देती है जहां पर उन्होंने आमिर खान और सलमान खान के साथ धमाकेदार डांस किया है। आपको बता दे कि अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद रामचरण की मेकअप आर्टिस्ट ने भी शाहरुख खान की इस हरकत को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
शाहरुख खान पर क्यों नाराज हुए रामचरण के फैंस?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान के साथ शाहरुख खान ने साउथ सुपरस्टार रामचरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने पर अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में डांस किया है। इस दौरान जब शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ डांस कर रहे होते हैं
Shah Rukh Khan being casually racist to Ram Charan who is South Indian by calling him idli.
I wonder if his so called well educated and sophisticated fanbase will condemn it pic.twitter.com/sPSAenJND8
— yang goi (@GongR1ght) March 4, 2024
Shahrukh Khan is being racist to South Indians by calling “Ram Charan idli” after a South Indian director gave him the biggest hit of his career#ShahRukhKhan #RamCharan pic.twitter.com/Vc5mcg7dLm
— BHAI (@salmanbhaijaann) March 4, 2024
मेकअप आर्टिस्ट ने भी जताई नाराजगी
इसके बाद सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम स्टोरी पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने भी नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा “इडली वड़ा राम चरण कहां है तू।” ??? मैं इसके बाद बाहर चली गई। राम चरण जैसे स्टार के प्रति बहुत ही अपमानजनक।” इसके अलावा रामचरण के फैंस भी शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं|
READ MORE-प्रेग्नेंट है परिणीति चोपड़ा? एयरपोर्ट पर ढीले- ढाले कपड़े और बदले अंदाज में दिखी राघव की दुल्हनिया