Poonam Pandey Fake Death: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की खबर बीते दिन बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बनी थी। पूनम पांडे ने खुद अपनी मौत की झूठी खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद आज पूनम पांडे ने खुद इस बात की पोस्ट की है कि उन्होंने अपने मौत के झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई थी। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को काफी ताने सुनने पड़ रहे हैं। फैंस से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक पूनम पांडे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पूनम पांडे पर भड़की राखी
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहीं जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत भी पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर हरण रह गई थी जिसके बाद उन्होंने पूनम पांडे की मौत पर श्रद्धांजलि भी दी थी। इसके बाद अब खुद राखी सावंत पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट पर भड़क गई है और उन्होंने कहा “पूनम पांडे तू पागल है क्या, ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है मरने का, तू मीडिया वालों से खेली, फैंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली। ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं। कोई ऐसा गंदा प्रैंक करता है क्या।”
अली गोनी ने भी जताई नाराजगी
टेलीविजन के फेमस अभिनेता अली गोनी ने भी सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की फेक डेथ स्टंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने पूनम पांडे को लताड़ भी लगाई है। अली गोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा “घटिया पब्लिसिटी स्टंट के
Fuking cheap publicity stunt it was nothing else.. u guys think it’s funny ? U and ur PR team should be boycotted I swear.. bloody losers and to all the media portals we people here trust u that’s y we believed it.. shame on u all..
— Aly Goni (@AlyGoni) February 3, 2024
Read More-Poonam Pandey की मौत की खबर पर पहली बार आया पति सैम बाॅम्बे का रिएक्शन, कहा- ‘कुछ ठीक नहीं लग रहा…’