Home मनोरंजन ‘मेरा पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था…’ दलजीत कौर पर भड़के...

‘मेरा पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था…’ दलजीत कौर पर भड़के निखिल पटेल किया चौकाने वाला खुलासा

दलजीत कौर के आरोपों का जवाब देते हुए निखिल पटेल ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। निखिल पटेल ने बताया कि दलजीत कौर को पहले से ही पता था कि वह शादीशुदा आदमी के साथ शादी कर रही हैं।

0
daljit kaur

Nikhil Patel Official Statement: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दलजीत कौर और निखिल पटेल की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल का घर छोड़ इंडिया आ गई थी। दलजीत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए निखिल पटेल पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इसी बीच दलजीत कौर के आरोपों का जवाब देते हुए निखिल पटेल ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। निखिल पटेल ने बताया कि दलजीत कौर को पहले से ही पता था कि वह शादीशुदा आदमी के साथ शादी कर रही हैं।

निखिल पटेल ने किया चौकाने वाला खुलासा

निखिल पटेल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि,’दलजीत कौर और मैं दुबई में 2022 में मिले थे। उसके बाद हमने इंडिया में हिंदू रीति रिवाज मे 2023 में शादी कर ली शादी के बाद हम नॉर्वे आ गए थे। मैं यहां पर काम करता हूं हम केन्या में जनवरी 2024 तक साथ रहे एक फैमिली की तरह। इसके बाद दलजीत कौर अपने बेटे के साथ इंडिया लौट आई। वह केन्या वापस आना चाहती थी और अपनी लाइफ का नया चैप्टर मेरे और मेरी बेटियों के साथ शुरू करना चाहती थी उन्हें पता था कि उस। वक्त मेरा पहली पत्नी से कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ था मेरे लीगल काउंसलिंग ने दलजीत के पेरेंट्स को एक लेटर भी भेजा था। जिसमें इसके बारे में साफ-साफ लिखा था वह लोग इस शादी के लिए तैयार हो गए थे। इसीलिए शादी हिंदू रीति रिवाज में हुई थी यह रिश्ता कानूनी तौर पर नहीं बांधा था।’

दलजीत का पता था शादीशुदा इंसान से कर रही है शादी

निखिल पटेल ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि, इस शादी का एक ही मतलब था जिससे दलजीत केन्या चल सके। मेरा फाइनल तलाक इस साल जनवरी तक नहीं हुआ था तब तक दलजीत केन्या छोड़कर जा चुकी थी। दलजीत को पता था कि वह एक शादीशुदा इंसान के साथ रिश्ता बना रही हैं। दलजीत यह जानती थी कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं अब वह मुझे चीटर कह रही हैं। यह दावा कर रही है कि मेरा एक्स्ट्रा मटेरियल ऑफर चल रहा था। 2 अगस्त को मेरा बर्थडे था और दलजीत ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने एफआईआर में गलत दावे किए हैं।

Read More-नागा चैतन्य की साली बनी समांथा, शेयर की सगाई की तस्वीरें

Exit mobile version