Deepika Padukone: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते के बीच अनबन की खबरे कई दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि कभी कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे यह सारी खबरें झूठी साबित हो जाती हैं। इसी बीच फ्रेंडशिप डे पर दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की जिसे देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है। दीपिका पादुकोण की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है दीपिका ने यह पोस्ट देर रात शेयर की है।
दीपिका ने लिखा ऐसा पोस्ट
दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”हमेशा अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करो। मैं इस बात को हल्के में नहीं कह रही हूं जब आपकी दोस्ती कह रही हो और आप इस इंसान के साथ हमेशा खुश रहे रहे हो तो समझ लेना कि आपको प्यार हो गया है। कोई ऐसा शख्स जिसके साथ आप खुलकर हास्य को किसी के साथ बिना कुछ सोचे कुछ भी कह सकें और जिस की हंसी से आपकी सारी तकलीफें दूर हो जाएं।
रणवीर सिंह ने भी किया कमेंट
दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है। दीपिका पादुकोण ने इस पोस्ट के साथ रणवीर सिंह को भी टैग किया है। रणवीर ने कमेंट करते हुए हार्ट वाली इमोजी शेयर की है। दीपिका की इस पोस्ट से यूजर्स अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं।