Kangana Ranaut On Yami Gautam Pregnancy: आर्टिकल 370 (Kangana Ranaut) की एक्ट्रेस यामी गौतम(Yami Gautam) ने अभी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। यामी गौतम (Yami Gautam) की प्रेग्नेंसी पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना रनौत(Kangana Ranaut ) ने कपल को ढेर सारी बधाई दी है और आदित्य धर(Aditya Dhar) की काफी तारीफ भी की है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए यामी गौतम के पति आदित्य धर की काफी तारीफ की है।
कंगना रनौत ने दी एक्ट्रेस को बधाई
कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’मिस्टर धर बहुत ही ईमानदार और टैलेंटिड है। यामी तो है ही शानदार। इसमें कोई डाउट नहीं है कि ये मेरी फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी है। आर्टिकल 370 का ट्रेलर भी अच्छा लग रहा है। मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम मां बनने जा रही हो, बहुत सारा प्यार।’आपको बता दे कंगना रनौत को भी यामी गौतम ने धाकड़ गर्ल का टैग भी दिया था।
Mr Dhar has so much integrity and talent also Yami is just so wonderful, undoubtedly my favourite bollywood couple. Trailer of #Article370 looks amazing. Wish them the best, also congratulations for the pregnancy as well, so happy for them 🥰🙏 https://t.co/whuj8rZVVg
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2024
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। वही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बहुत जल्द सिनेमाघर में रिलीज होगी। इमरजेंसी का प्रमोशन करने के लिए कंगना रनौत काफी बिजी चल रही है।