Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री कंगना रनौत एक्टिंग करियर के अलावा राजनीति में भी अपना करियर शुरू कर चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट मिल गया है। जिस कारण इस समय कंगना रनौत का पूरा ध्यान लोकसभा सीट को जीतने पर है। लेकिन हाल ही में कंगना रनौत ने हॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया। इसके बाद लोगो ने कंगना रनौत का खुब मजाक उड़ाया है।
कंगना रनौत ने खुद के साथ की बिग बी की तुलना
इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंगना रनौत एक रैली के दौरान स्पीच देती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने रैली के द्वारा स्पीच देते हुए कहा “सारा देश हैरान है कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊ, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद अगर आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है तो वो मुझे मिलता है।”
Kangana’s last hit film came in 2015 and after that she gave back to back 15 flops.
Here she is comparing herself to Amitabh Bachchan 😂😂 pic.twitter.com/fsA4cp9XSm
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) May 5, 2024
लोगो ने कंगना को किया ट्रोल
जैसे ही कंगना रनौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के साथ खुद की तुलना करने पर कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने कंगना रनौत को लेकर लिखा ‘कंगना से अच्छा मनोरंजन करने वाला कोई राजनेता नहीं है इसका ज्ञान और ओवर कॉन्फिडेंस कहां से आता है मुझे समझ नहीं आता।’ दूसरे ने लिखा ‘बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन साहब के बाद आदर सिर्फ कंगना दीदी को मिलता है.सच में? ये कब से हुआ।’
Read More-हाउसफुल 5 में इस स्टार की हुई वापसी, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान