Kiara Advani: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अभी हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर कियारा आडवाणी के फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
क्या मां बनने वाली है कियारा आडवाणी?
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने मैंगो की ड्रेप्ड पोल्का डॉट मेक्सी पहनी हुई थी फोटो में एक्ट्रेस ने जो पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है वह अनुष्का शर्मा से मिलती-जुलती है। ऐसी ही ड्रेस अनुष्का शर्मा ने तब पहनी थी जब उन्होंने प्रेगनेंसी की घोषणा की थी इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या की एक पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने भी प्रेगनेंसी फोटो शूट में पोल्का डॉट वाला आउटफिट पहना हुआ था। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कॉमेंट
कपल की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’ड्रेस पर ध्यान दें।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,’बॉलीवुड में पोल्का डॉट्स का मतलब है प्रेग्नेंसी।’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खुशखबरी आने वाली है।’ आपको बता दें कियारा आडवाणी बहुत जल्द रामचरण के साथ गेम चेंजर फिल्म में नजर आने वाली है। यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज होगी।