Hina Khan Health Update: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है जिसका वह इलाज कर रही हैं। हिना खान इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी हिम्मत जताकर अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है। हिना खान के ठीक होने की दुआ उनके फैंस लगातार कर रहे हैं। वहीं अब इसी बीच हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शहर की जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को ताकत बताया है।
बॉयफ्रेंड के लिए हिना खान ने लिखी पोस्ट
हिना खान ने 23 जुलाई 2024 को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ नजर आ रही हैं। दोनों ने एक जैसी ब्लैक टोन टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। हिना ने राखी के लिए एक नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा-‘आप बेस्ट है, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखें। मेरी ताकत।’ 36 साल की उम्र में हिना खान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही है हिना खान की फैमिली से लेकर फैंस तक हर कोई इस समय उनका सपोर्ट कर रहा है।
रॉकी जयसवाल ने भी लिखा था पोस्ट
हिना खान से पहले रॉकी जयसवाल ने भी हिना खान के साथ दो तस्वीर शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि,’जब वह मुस्कुराती है तो रोशनी तेज हो जाती है.. जब वह खुश होती है तो लाइफ समझ में आती है.. जब वह मेरे साथ होती है मैं बहुत अधिक जी लेता हूं… जब मैं उसके साथ होता हूं.. इससे ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता… उसका पसंदीदा खाना बनाया।’ हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने एक्ट्रेस के लिए अपने हाथों से खाना बनाया था।