Ragini Khanna Marriage: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ में सुहाना का किरदार निभाने वाली रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। रागिनी खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता गोविंदा की भाजी है। रागिनी खन्ना ने ‘ससुराल गेंदा फूल’ टीवी शो में काम करने के बाद छोटे परदे से गायब हो गई और वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। 36 साल की रागिनी खन्ना अब अपना घर बसाना चाहती हैं लेकिन उन्हें शादी करने के लिए कोई सही लड़का नहीं मिल रहा है।
36 साल की उम्र में शादी करना चाहती है रागिनी खन्ना
गोविंदा की भाजी और टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री रागिनी खन्ना अभी हाल ही में उज्जवल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में नजर आई थी। जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। रागिनी खन्ना ने कहा,”मैं 21 साल की उम्र से ही शादी करना चाहती थी। बच्चे करना चाहती थी और घर बसाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इसके बाद में एक्टिंग की दुनिया में आ गई। मैं 36 साल की हो गई हूं और आज भी मैं शादी करने के लिए बेताब हूं। अभी चीजे प्लान करती हूं कि कैसे मैं शादी करके सेटल हो जाऊं। लेकिन अभी भी शादी की ख्वाहिश मेरी बेकेट लिस्ट में है। पता नहीं मेरी शादी कब होगी लेकिन मरने से पहले मुझे शादी जरूर करनी है। इसका भी स्वाद चखना है ऐसा नहीं है कि मुझे कोई लड़का नहीं मिला मैंने अपनी लाइफ में कई लड़कों को डेट किया है। लेकिन जब मेरा ब्रेकअप हुआ तब मुझे समझ में आया यह लड़का मेरे लिए नहीं था।”
ऐसे लड़के के साथ घर बसाना चाहती हैं रागिनी
रागिनी खन्ना ने इससे पहले एक इंटरव्यू देते हुए बताया था वह कैसे लड़के के साथ शादी करना चाहती हैं। रागिनी ने कहा था कि,’मुझे एक सिंपल लड़के से शादी करनी है जो सिर्फ शादी करने वाला हो मुझे डिवोर्स नहीं लेना है।” आपको बता दे रागिनी खन्ना टेलीविजन के कई फेमस टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। लेकिन असली पहचान रागिनी खन्ना को ससुराल गेंदा फूल से मिली है।
Read more-एक्स हसबैंड राजीव सेन को चारु असोपा ने किया बर्थडे विश, शेयर की साथ बिताए पलों की तस्वीरें