Tiger 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार रहा है। क्योंकि इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई है। शाहरुख खान के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म रिलीज होने वाली है। इसी बीच सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग की डेट सामने आ गई है।
इस दिन शुरू होगी टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग
सलमान खान के फैंस टाइगर 3 फिल्म की एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। टाइगर 3 की रिलीज डेट 12 नवंबर रखी गई है।
SALMAN KHAN – TIGER & THE FESTIVAL CONNECTION…
⭐️ #EkThaTiger – the first film in #YRFSpyUniverse – released on #Eid.
⭐️ The second instalment – #TigerZindaHai – arrived on #Christmas.
⭐️ #Tiger3 – the much-awaited third part – is all set for #Diwali release.The countdown has… pic.twitter.com/ihADCyha3F
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2023
ये स्टार कास्ट मचाएंगे धमाल
आपको बता दे कि टाइगर 3 फिल्म में एक बार फिर से फैन्स को बड़ी स्क्रीन पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा विलेन के किरदार में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता इमरान हाशमी को देखा गया है। कुछ दिनों पहले टाइगर 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आए थे।
Read More-‘कोई उनसे पंगा नहीं ले सकता…’ वायरल हुआ बहन मन्नारा चोपड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो