Home मनोरंजन शूटिंग सेट पर 12वीं बोर्ड के एग्जाम की तैयारी करती दिखी राशा...

शूटिंग सेट पर 12वीं बोर्ड के एग्जाम की तैयारी करती दिखी राशा थडानी, वीडियो देख रवीना टंडन की बेटी पर फूटा लोगों का गुस्सा

राशा थडानी पढ़ती हुई भी नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।

0
Rasha Thadani:

Rasha Thadani: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। राशा थडानी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म आजाद को लेकर चर्चा में बनी हुई है इसी फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रखेंगे। अब इसी बीच राशा थडानी का शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें राशा थडानी अपना मेकअप करते हुए नजर आ रही है। इसी के साथ राशा थडानी पढ़ती हुई भी नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल किया जा रहा है।

12वीं बोर्ड के परीक्षा की तैयारी कर रही राशा थडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आजाद की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के आइटम सॉन्ग मे राशा थडानी के डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना लिया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेकअप मैन उनका मेकअप कर रहा है और हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल बना रहा है। आईने के सामने बैठी राशा पूरा ध्यान अपनी किताबों पर टिका रही हैं। राशा कह रही है मेरे बोर्ड्स में बस 10 दिन बचे हैं। राशा तुम अपनी लाइंस के साथ रेडी हो? यह सुनकर वह हंस पड़ी और कहती है पढ़ाई फिर वह पूछती है-पढ़ाई अपने शाॅट पर जाने से पहले? इस पर राशा कहती है मेरे बोर्ड्स में बस 10 दिन बचे हैं मैं Geography पढ़ रही हूं।’

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’यह 12वीं में है लगती नहीं है।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,’लग रहा है पढ़ाई की भी एक्टिंग कर रही है राशा।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा,’ये 12वीं में है लगती नहीं है, ऐसा लगता है ग्रेजुएट पूरी हो गई है।’ एक अनून ने लिख,’ये इतनी बड़ी लगती है 12वीं में ही है, कहीं कई बार ये फैल तो नहीं हुई?’ हालांकि कुछ लोग राशा थडानी की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं।

Read More-सुपरस्टार अजित कुमार की कार का हुआ भी सड़क एक्सीडेंट, रेसिंग ट्रैक पर उड़े परखच्चे

Exit mobile version