Ranjeet Ranjan on Animal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है रिलीज होने के बाद चारों तरफ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की ही बातें हो रही है। कुछ लोगों को एनिमल फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है तो कुछ लोग एनिमल फिल्म को लेकर अपने भड़ास भी निकल रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस की संसद रंजीत रंजन ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और इस फिल्म को लेकर आपत्ति भी जताई है।
एनिमल पर भड़की रंजीत रंजन
कांग्रेस की संसद रंजीत रंजन ने हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। रंजीत रंजन ने कहा है कि सिनेमा को हम समाज का आईना कहते हैं। हम लोग हमेशा से ही फिल्मों को देखकर पहले बड़े हैं और फिल्मों का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है खासकर इसका प्रभाव युवा जीवन पर सबसे ज्यादा पड़ता है। आजकल सिनेमा में कई तरह की फिल्में आ रही है जैसे कि एनिमल। कॉलेज के सेकंड ईयर में पढ़ने वाली मेरी बेटी एनिमल फिल्म को देखने पहुंची थी। लेकिन वह पूरी फिल्म नहीं देख पाई और आधी फिल्म देखकर ही रोते हुए सिनेमा घर से बाहर आ गए। क्योंकि इस फिल्म में कई हिंसक सीन और महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है।
खूब कमाई कर रही एनिमल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल विवादों के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है। आपको बता दे कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ है लेकिन इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।