Anushka Sharma: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचती हैं। वही बीती शाम अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंची जहां पर आरसीबी की जीत पर अनुष्का शर्मा के आंसू छलक पड़े। दरअसल आपको बता दे कल 18 मई 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्मास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच आईपीएल का मैच खेला गया। इस दौरान विराट कोहली की टीम आरसीबी ने जीत दर्ज करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पति की जीत पर छलक पड़े अनुष्का के आंसू
पति विराट कोहली की जीत पर पत्नी अनुष्का शर्मा के आंसू छलक पड़े। कल का मैच बहुत ही रोमांचक रहा है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि विराट कोहली की टीम आरसीबी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन विराट कोहली ने धुंआधार पारी खेलकर मैच को ही पलट दिया। आरसीबी की जीत पर अनुष्का शर्मा स्टेडियम में ही इमोशनल हो गई। एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पति की टीम जीतने के दौरान उनके लिए तालियां बजती है अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस की आंखों में आंसू साफ झलक रहे हैं।
Even though we lost the match, we are happy that because of us a young couple has got to win & enjoy the match with tears & spend their rest of the day happily. 🥹#ViratKohli #AnushkaSharma #CSKvsRCB #IPL2024 pic.twitter.com/CJ18Iwp5rL
— 🕊️Shruthi🕊️ (@Shru3Kris) May 18, 2024
इसी साल दिया है दूसरे बच्चे को जन्म
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी इसी साल ही उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।
कपल ने फरवरी 2024 को अपने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया है। अनुष्का शर्मा पिछले दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ डिनर डेट एंजॉय करते हुए नजर आ ई थी।
Read More-ड्रेस के चक्कर में बुरी तरह फंसी Urvashi Rautela, अजीबोगरीब सिचुएशन से हैरान-परेशान हुई एक्ट्रेस