Amitabh Bachchan Video: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अभी हाल ही में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में अमिताभ बच्चन भगवान गणेश की भक्ति में लीन होते हुए दिखाई दिए हैं। बिग बी के इस नए वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब इसी बीच अमिताभ बच्चन सिद्धिविनायक पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किए हैं।
गणपति बप्पा के सामने बिग बी ने टेका माथा
अमिताभ बच्चन का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर के दर पर पहुंचे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने सफेद कुर्ता पजामा और क्रीम कलर की शॉल ओढ़े हुए थे। पुलिस और बॉडीगार्ड्स के सिक्योरिटी के बीच बिग बी ने मंदिर के अंदर एंट्री ली और वहां पहुंचकर गणपति बप्पा के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
18 अगस्त को रिलीज होगी बेटे की फिल्म
आपको बता दे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ कल 18 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन कैमियो में दिखाई देने वाले हैं। वही आपको बता दें अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों के बीच एक बार फिर से नए सीजन के साथ आने वाला है। इस बार अमिताभ बच्चन शो में कई सारे बदलाव करने वाले हैं।