‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर नाइट पर आलिया भट्ट ने अपने स्टाइल से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा, लेकिन इस बार वजह उनकी ड्रेस से ज्यादा उनका रणबीर कपूर संग क्लोजनेस रहा। वाइट कलर की गॉर्जियस ड्रेस पहनकर पहुंचीं आलिया पूरे इवेंट में अपने पति का हाथ थामे नजर आईं। कैमरों के फ्लैश के बीच भी उन्होंने रणबीर का साथ एक पल को नहीं छोड़ा, और यही बात सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई।
ड्रेस को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
आलिया का आउटफिट लग्जरी ब्रांड गुच्ची के विंटर फॉल कलेक्शन से था, जिसे मशहूर डिजाइनर Tom Ford ने डिजाइन किया था। पहले यह ड्रेस इंटरनेशनल मॉडल Kate Moss ने पहनी थी, लेकिन आलिया के इस लुक को लेकर लोगों की राय बंटी हुई दिखी। कुछ ने उनके मिनिमल और क्लासी स्टाइल की तारीफ की, तो कई यूजर्स ने ड्रेस को “फीका” बताते हुए आलिया को ट्रोल भी कर डाला।
आलिया का कॉन्फिडेंस बना सवाल
View this post on Instagram
इवेंट में आलिया के चेहरे पर लो-कॉन्फिडेंस के संकेत भी लोगों ने नोटिस किए। उनका फ्लोर-लेंथ गाउन प्लेन होते हुए भी स्पेगटी स्ट्रैप्स और कमर पर कट-आउट डिजाइन की वजह से मॉडर्न टच दे रहा था, लेकिन कमर दिखाने वाले इस फैशन स्टेटमेंट पर कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए। आलिया की रणबीर संग क्लोज बॉन्डिंग और वायरल वीडियोज पर अब फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
Read more-दिल्ली की लव कुश रामलीला में पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी, आर्य बब्बर निभाएंगे रावण का किरदार
