Aishwarya Rai: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘द आर्चीज’ की कल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसे पूरा बच्चन परिवार पहुंचा था अनबन की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय भी बच्चन फैमिली के साथ नजर आई हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने भांजे अगस्त्य नंदा को चिढ़ाती हुई नजर आ रही है। भरी महफिल में ऐश्वर्या राय ने अपने भांजे को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर अभिषेक बच्चन भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।
ऐश्वर्या की बात सुन छूटी अभिषेक की हंसी
श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा का उत्साह बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ प्रीमियर में पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या राय भांजे अगस्त्य नंदा के साथ मस्ती करती हुई नजर आई। ऐश्वर्या राय ने भांजे अगस्त्य नंदा को कुछ ऐसा कहकर चिढ़ाया जिसे सुनकर अभिषेक बच्चन की भी हंसी छूट गई। रेड कॉरपेट पर जब अगस्त्य नंदा फोटो क्लिक करने गए तो मानी ऐश्वर्या राय उनके साथ शरारत करने लगी। ऐश्वर्या चिल्लाते हुए कहती दिखी, “अग्गी सोलो पोज।” इसके साथ ऐश्वर्या ने चिल्लाते हुए कहा,”अग्गी गेट यूज्ड टू इट।” यह सुनकर अभिषेक बच्चन भी मुस्कुरा उठे।
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी अगस्त्य नंदा की फिल्म
श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा द आर्चीज’ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। वही शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान दी इस फिल्म में नजर आने वाली है। यह फिल्म कल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
