Parineeti Chopra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी बहन परिणीति चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। अभी हाल ही में परिणीती चोपड़ा ने राघव चढ़ा के साथ शादी की थी। पत्नी के बर्थडे पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक खास पोस्ट शेयर किया है।
राघव ने पत्नी को किया बर्थडे विश
राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव ने लिखा,”तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरी लाइफ को रोशन कर देती हो पारू! आपकी बस एक ही मुस्कान मेरी अस्त-व्यस्त लाइफ को भी बेहतरीन बन सकती हो। आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियां लाए हो इस दिन पर मैं उसे बेस्ट महिला के बर्थडे का ज़श्न मानना चाहता हूं जो आप हैं… जन्मदिन मुबारक हो वाइफ।”
बेहद प्राइवेट की थी परिणीति और राघव ने शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अभी हाल ही में उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए हैं। इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने खूबसूरत लहंगा पहना था वही राघव चड्ढा भी हैंडसम दिख रहे थे। परिणीति और राघव ने अपनी शादी और उससे जुड़े सभी फंक्शन को बहुत ही प्राइवेट रखा था। किसी को भी फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं थी शादी के बाद खुद उन्होंने अपनी तस्वीरों को शेयर किया और फैंस को गुड न्यूज़ दी।
Read More-Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने दर्ज कराई FIR, जाने क्या है मामला