Thursday, November 21, 2024

‘मेरी सलाह है कि आप विपक्ष की भूमिका को निभाएं…’, खड़गे के बयान पर भड़के केंद्रीय राज्य मंत्री ने दे डाली नसीहत

Ramdas Athawale: लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं। हालांकि इस बार भाजपा बहुमत से थोड़ी दूर रह गई। नई सरकार के गठन के बाद से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। अभी हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंडिया की सरकार कभी भी गिर सकती है। मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले भड़क गए और उन्होंने खड़गे को नसीहत दे डाली है।

खड़गे के बयान पर भड़के रामदास अठावले

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर रामदास अठावले ने तंत्र करते हुए कहा कि,”मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब यूपीए गठबंधन के साथ बनी थी। कांग्रेस पार्टी के पास भी बिल्कुल बहुमत नहीं था। इंडिया गठबंधन के लोग कहते रहते हैं कि सरकार नहीं चलेगी। जब यूपीए की सरकार बनी थी तो भाजपा ऐसा नहीं कहती थी। खड़गे को मेरी सलाह है कि आप विपक्ष की भूमिका को निभाएं।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया था ऐसा बयान

आपको बता दे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल शुक्रवार को एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा था कि, गलती से इंडिया की सरकार बनी है उनके पास जनादेश नहीं है। ये अल्पमत की सरकार है यह सरकार कभी भी गिर सकती है।’वही मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि गलत और भ्रामक प्रचार करके उन्होंने यहां की जनता को भ्रम में डाल दिया इसीलिए उन्हें गलती से कुछ बोल मिल गया है वे लोग 100 तो दूर 50 के नीचे ही रहते हैं।

Read More-बकरीद में सड़क पर नहीं होगी नमाज,आगामी त्यौहारों को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles