Home देश देवघर में बोलेरो पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के...

देवघर में बोलेरो पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यह सभी चित्र थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी।

0
accident

Jharkhand News: झारखंड के देवघर में आज सुबह बहुत ही भीषण हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। चितरा थाना के क्षेत्र के सिकटिया बैराज कैनाल में आज सुबह एक बोलेरो गाड़ी के गिर जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में से एक मासूम सा बच्चा था। बताया जा रहा है कि चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बेंगलुरु सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे में पानी में जा गिरी।

एक ही परिवार के सदस्यों की हुई मौत

बताया जा रहा है कि यह सभी चित्र थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे। तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी। जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने बाहर निकाला। मरने वालों में पति पत्नी एक दुधमुंहा बच्चा 1 साल का बच्चा और एक युवक शामिल है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि
सभी शवो को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read More-पिता के अचानक निधन पर भावुक हुए अंगद बेदी, बिशन सिंह बेदी को लेकर एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Exit mobile version