Home देश ऑन कैमरे के सामने दोस्त की मौत का लिया बदला,फिर वीडियो कर...

ऑन कैमरे के सामने दोस्त की मौत का लिया बदला,फिर वीडियो कर दिया वायरल

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक प्रगति नगर तालाब के पास अज्ञात व्यक्ति ने तेजा (26) का पीछा किया और उसकी हत्या कर दी। तेज उर्फ सिद्धू हैदराबाद के से नगर थाना अंतर्गत हुई एक हत्या के आरोपियों में से एक था।

0
crime

Crime News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर अपनी दोस्त की मौत का बदला लेने के लिए एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद बदला लेने के जश्न का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह चौंकाने वाली घटना सोमवार तड़के साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की सीमा के तहत बाचुपल्ली में हुई। पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी का संदेह है।

दोस्त की मौत का लिया बदला

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक प्रगति नगर तालाब के पास अज्ञात व्यक्ति ने तेजा (26) का पीछा किया और उसकी हत्या कर दी। तेज उर्फ सिद्धू हैदराबाद के से नगर थाना अंतर्गत हुई एक हत्या के आरोपियों में से एक था। तरुण राय नामक व्यक्ति की 24 अक्टूबर 2023 को हत्या हुई थी जिसमें तेज तीसरे नंबर का आरोपी था। वही इस मामले पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के. श्रीनिवास ने कहा कि, तेजा के 2 महीने पहले जमानत पर रिहा किया गया था वह अपनी मां के साथ प्रगति नगर में किराए के मकान में रहता था तेजा की मां रविवार को गांव गई थी और वह अकेला था। उसके साथ तीन दोस्त भी आ गए उन्होंने देर रात जब शराब पी बाद में सोमवार करके करीब 3:30 पर पीड़ित पाट्टुकदमा घाट के पास अकेला खड़ा था तभी दो पहिया वाहनों पर लगभग 20 लोग वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया।

वायरल किया वीडियो

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा,’तरुण का बदला हो गया। शरीफ की बारी है।’ हमलावरों के एक ग्रुप में एक युवक की हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर ‘बदले लेकर जश्न’ का एक वीडियो पोस्ट किया। जश्न के डांस का एक वीडियो पोस्ट कर या घोषणा की है कि उन्होंने अपने दोस्त की हत्या का बदला ले लिया है।

Read More-सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Janhvi Kapoor, रूमर्ड बॉयफ्रेंड की मां के साथ दिखीं एक्ट्रेस

Exit mobile version