Air Pollution: देश में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सरकार भी चिंता में आ गई है। भारत सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वही देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया है। भारत सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि पराली जलाने वालों पर जुर्माना बढ़ा दिया गया है।
भारत सरकार ने बढ़ाया जुर्माना
भारत सरकार ने बढ़ते प्रदूषण की समस्या को रोकने के लिए पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा गया है कि अगर कोई दो से पांच एकड़ तक में पराली जलाते पकड़ा गया तो उसे पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा वही जो 5 एकड़ से अधिक पर परली जलाते हैं पकड़े जाने पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और 2 एकड़ से कम भूमि पर पराली जलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
सार्वजनिक रूप से लागू होगा नियम
केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला बुधवार को ही कर लिया था, लेकिन इसका नोटिफिकेशन गुरुवार यानी 7 नवंबर को जारी किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार संशोधित नियमों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 के तहत अधिसूचित किया गया है और यह ड्राफ्ट पर बिना किसी के परामर्श तुरंत सार्वजनिक रूप से लागू हो जाएगा।
Raed More-‘रोहित की उम्र हो गई अब उन्हें टेस्ट से संन्यास ले चाहिए…’ इस पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी