एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या का बयान सुर्खियों में है। ऐशान्या ने BCCI पर भावुक होते हुए सवाल उठाया कि जिन परिवारों ने अपने बेटे देश के लिए कुर्बान किए, उनकी भावनाओं का ख्याल आखिर क्यों नहीं रखा जा रहा। उन्होंने साफ कहा कि शायद इसलिए चुप्पी है क्योंकि BCCI के किसी परिवार ने अपनी जान नहीं गंवाई।
क्रिकेटर्स क्यों नहीं लेते स्टैंड?
ऐशान्या ने आगे कहा कि क्रिकेटर्स को देश के लिए स्टैंड लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “कहा जाता है कि सबसे ज्यादा नेशनलिटी क्रिकेटर्स में होती है, लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे। BCCI की हिम्मत नहीं है कि बंदूक की नोक पर किसी से मैच खिलवाए। तो आप क्यों नहीं कह सकते कि हम नहीं खेलेंगे?”
शहीद परिवार की भावनाओं का सम्मान जरूरी
ऐशान्या ने इस मैच के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि जिन 26 परिवारों ने अपने बेटे खोए, उनकी कुर्बानी की कोई कीमत है या नहीं। उन्होंने कहा कि देश की शहादत का सम्मान होना चाहिए और खेल से पहले देश का मान होना चाहिए। उन्होंने BCCI और क्रिकेटर्स दोनों से इस मुद्दे पर खुलकर बोलने की अपील की।
