Home देश अस्पताल में AC फटने से मचा हड़कंप, खिड़कियां तोड़कर निकाले गए मरीज

अस्पताल में AC फटने से मचा हड़कंप, खिड़कियां तोड़कर निकाले गए मरीज

ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में देर रात भीषण आग लग गई यहां एसी फटने से महिला मजदूर यूनिट में आग भड़की। हादसे के बाद मरीज को तुरंत दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया।

0
gwalior news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक अस्पताल में एसी फटने से हड़कंप मच गया आनन-फानन में सभी मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में देर रात भीषण आग लग गई यहां एसी फटने से महिला मजदूर यूनिट में आग भड़की। हादसे के बाद मरीज को तुरंत दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई कलेक्टर रुचिका सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि हमें अस्पताल के लेबर वार्ड में आग लगने की सूचना मिली और हमने तुरंत 6 स्टेशनों को सूचित किया। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

खिड़कियां तोड़कर मरीज को निकाला गया सुरक्षित

हादसे के समय उस वार्ड में करीब 16 मरीज भर्ती थे साथ ही आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की सहायक अधीक्षक डॉक्टर रीता मिश्रा ने बताया मुझे एक डॉक्टर ने आग लगने की सूचना दी हम अस्पताल पहुंचे और सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों को भी बुलाया। हर जगह बहुत धुआं था लेकिन किसी तरह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Read More-प्रयागराज में डीएम ने भी ‘कपड़ा फाड़’ होली का लिया आनंद, सालों से चली आ रही ये परंपरा

Exit mobile version