Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। सुरक्षा बलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पुंज सेक्टर के कृष्णा घाटी इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
आतंकवादियों ने की सुरक्षा बलों के वाहनों पर फायरिंग
इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा गया है कि,”आज (12 जनवरी) लगभग 18:00 बजे, कृष्णाघाटी, पुंछ सेक्टर के पास एक जंगल से संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की गई। हमारे सैनिकों में कोई हताहत नहीं हुआ। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।” वहीं अधिकारियों ने बताया जिन वाहनों पर हमला हुआ, वे सुरक्षाकर्मियों को वापस कैंप में ले जा रहे थे।
इससे पहले भी सुरक्षा बलों के काफिले पर हो चुका है हमला
आपको बता दे इससे पहले सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें कई जवान मारे गए थे। नए साल में आतंकवाद विरोधी अभियान योजना तैयार करने के लिए उपेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के बाद यह घटना सामने आई है।
Read More-बेटे Aryan Khan के ड्रग्स केस में क्यों खामोश थे Shahrukh Khan? एक्टर ने किया खुलासा