Home देश राम मंदिर में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, महासचिव चंपत...

राम मंदिर में स्थापित होगी अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति, महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी

कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जो मूर्ति स्थापना होगी वह भगवान राम की 5 साल की अवस्था की है।

0
Ram Mandir

Ram Mandir Inaugration: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की स्थापना 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का चयन भी हो चुका है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जो मूर्ति स्थापना होगी वह भगवान राम की 5 साल की अवस्था की है।

15 दिन तक मोबाइल से दूर रहे हैं योगीराज

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि,’उन्हें अयोध्या में मूर्ति बनाने के दौरान 15 दिन तक मोबाइल से दूर रखा गया है।अरुण योगीराज केदारनाथ में शंकराचार्य की मूर्ति बनाई है इंडिया गेट पर सुभाष की प्रतिमा बनाई है। कृष्ण शिला पर बनाई गई मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम है।’ आपको बता दे राम मंदिर के लिए तीन मूर्तिकारों ने रामलाल की मूर्ति बनाई थी जिसमें अरुण योगीराज की मूर्ति का चयन किया गया है।

इस समय विराजेंगे रामलला

चंपत राय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की रामलला किस समय गर्भ गृह में विराजित होंगे। उन्होंने कहा कि, ‘प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार 16 जनवरी से पूजन विधि शुरू होगी और 21 तक चलेगी। 22 जनवरी को मूर्ति गर्भ ग्रह में स्थापित की जाएगी 12 बजे से शुरू होकर 1 तक प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी। इसके बाद सभी मान्यगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मनोभाव को प्रकट करेंगे।’

Read More-अगर जिंदगी से हो चुके हैं हताश आते हैं आत्महत्या करने के विचार, तो तुरंत करें ये उपाय

Exit mobile version