दिल्ली मेट्रो में इन दिनों कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक कपल ने भीड़भाड़ वाली मेट्रो में अचानक बॉलीवुड गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। शुरुआत में तो लोग हैरान रह गए, लेकिन जब म्यूज़िक की बीट बढ़ी और कपल ने जबरदस्त मूव्स दिखाए, तो पूरा कोच तालियों से गूंज उठा।
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की रेड ड्रेस में और लड़का ब्लैक जैकेट में है। दोनों के डांस मूव्स इतने सिंक में थे कि लग ही नहीं रहा था यह कोई रैंडम परफॉर्मेंस है। कुछ यात्रियों ने इस पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, कुछ ही घंटों में वायरल हो गई।
लोग कमेंट कर रहे हैं – “दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर का ज़रिया नहीं, शूटिंग लोकेशन बन चुकी है!”
लोगों ने किया प्यार और पॉज़िटिविटी का जश्न
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने कहा कि यह डांस सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि ‘स्पॉन्टेनियस जॉय’ का शानदार उदाहरण है। जहां आमतौर पर मेट्रो में लोग मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, वहीं इस कपल ने सबको मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #DelhiMetroDance ट्रेंड करने लगा। कुछ लोगों ने लिखा – “अब तो इस पर फिल्म बननी चाहिए, क्योंकि रियल लाइफ में इससे प्यारा सीन कोई नहीं।”
Delhi Metro😭 pic.twitter.com/FGHoWTBxAM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 10, 2025
एक यूज़र ने कहा – “दिल्ली मेट्रो में रोज़ाना हम भीड़, जल्दी और तनाव देखते हैं, लेकिन इस वीडियो ने दिन बना दिया।”
वीडियो को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और हर घंटे इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
क्या दिल्ली मेट्रो बनेगी अगली ‘शूटिंग स्पॉट’?
दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जब लोग डांस, शॉर्ट फिल्म या सोशल मीडिया वीडियो शूट करते दिखते हैं। कुछ इसे ‘क्रिएटिविटी की आज़ादी’ कह रहे हैं, तो कुछ यात्रियों को इससे दिक्कत भी है।
DMRC ने पहले भी कई बार यात्रियों से मेट्रो के अंदर शूटिंग न करने की अपील की थी, लेकिन वायरलिटी की चाह में लोग नियम तोड़ने से नहीं हिचकिचाते।
हालांकि इस बार का मामला थोड़ा अलग है। क्योंकि वीडियो में न तो कोई आपत्तिजनक हरकत है, न किसी को असुविधा। इसलिए ज्यादातर यूज़र्स इसे “दिल्ली की खुशबू और पॉज़िटिव वाइब्स” कह रहे हैं।
एक कमेंट में लिखा गया – “अगर फिल्म बने, तो ये सीन जरूर होना चाहिए!”
दिल्ली मेट्रो का यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि जब ज़िंदगी की भागदौड़ में थोड़ा म्यूज़िक और डांस मिल जाए, तो हर सफर यादगार बन जाता है।
