Home देश जंगल में बरामद हुआ युवती का अधजला शव, दुष्कर्म की आशंका

जंगल में बरामद हुआ युवती का अधजला शव, दुष्कर्म की आशंका

घटना को देखकर ऐसा लगता है की युवती को मारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो। फिर उसे तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया।

0
Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर दुमका के जंगलों में एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है। अभी तक इस शव की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि शव बुरी तरह जल चुका था। युवती को मार कर या फिर मरने के लिए तेल डालकर जला दिया गया है। घटना को देखकर ऐसा लगता है की युवती को मारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो। फिर उसे तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया।

बुरी तरह से जला चेहरा

यह घटना दुमका जिले के म थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के समीप जंगल के किनारे की है। जहां आदिवासी दिवस मना रहे थे वही जंगल के समीप एक युवती की अधजली लाश पड़ी हुई थी। युवती के सारे कपड़े जल गये थे चेहरा भी बुरी तरह जल चुका था। जिस जगह जलाया गया था वहां की झाड़ी भी जली हुई थी। शव को पहचान पाना मुश्किल है युवती बाली और पैर में बिछिया पहनी हुई थी। शव के पास से उसके चप्पल पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल और शव की जांच की है।

तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

वही इस घटना पर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि आज सुबह एक युवती की अधजला शव पुलिस को बरामद हुआ है। पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों से पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है दोनों थानों के पदाधिकारी के साथ सीडीपीओ को लगाया गया है। यहां के थानों के साथ बंगाल से सटे थानों को सूचना दी गई है ताकि युवती मिसिंग कोई की सूचना दी गई हो तो इसकी जांच हो और युवती की पहचान हो सके।

Read More-बरेली का साइको किलर गिरफ्तार, महिलाओं से करता था नफरत, 9 को उतारा मौत के घाट

Exit mobile version