Jalandhar News: एक तरफ लोग नव वर्ष की तैयारी कर रहे हैं और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के जालंधर से बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। क्योंकि पंजाब के जालंधर में नव वर्ष के दिन एक ही परिवार में पांच लोगों का शव कमरे में बंद मिला है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक ही घर से उठी पांच अर्थी
पंजाब के जालंधर जिले मे आदमपुर कस्बे के गांव डरोली खुर्द में जब एक ही परिवार में पांच लोगों के मौत की खबर लोगों ने सुनी तो सभी के होश उड़ गए। 59 वर्षी मनमोहन सिंह का शव फंदे पर लटकता मिला तो उनकी पत्नी सरबजीत कौर का शव बेड पर पड़ा मिला। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शादीशुदा बेटी ज्योति और 31 वर्षीय बेटी गोपी के रूप में हुई है। घटना पर ज्योति की 3 साल की बेटी का भी शव पड़ा मिला है। पुलिस को आसान का है कि मनमोहन सिंह ने पारिवारिक को जहर देकर खुद फांसी पर चढ़ गया है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
जहां पर शव मिले वहां पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट को पुलिस ने तुरंत कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह पर 20 से 25 लाख का कर्ज हो गया था। मनमोहन सिंह डाकघर शाखा का हेड भी था। ज्योति के पति ने बताया कि ज्योति अपने माईके दवाई लेने के लिए आई थी। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और लगातार जांच किए जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More-भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा साल 2023, वायरल हो रहा BCCI का वीडियो