Rajasthan Gang Rape Case: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बहुत ही रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक लड़की के साथ जबरन शादी की गई फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया। लड़की ने खुद अपनी आप बीती सुनाई है। दरअसल लड़की को पहले किडनैप किया गया फिर उसके बाद पुलिस ने उसे 7 दिन बाद ढूंढ भी निकाला फिर लड़की ने जो आप बीती सुनाई उसे सुनकर हर किसी का दिल दहल गया। लड़की ने बताया कि पहले उसे किडनैप करके उसके साथ जबरन शादी कर ली गई फिर उसके साथ गैंग रेप किया गया।
5 साल पहले हुई थी सगाई
लड़की ने आपबीती सुनाते हुए कहा पीड़ित और आरोपी की 5 साल पहले आटा-साटा के प्रथा तहत सगाई हुई थी। यह मामला बाड़मेर के बालोतरा का है जहां पर गिड़ा थाना इलाके में युवती की किडनैपिंग का मामला सामने आया पीड़ित युवती और उसके परिजन ने जबरन शादी और गैंगरेप जैसे आरोप लगाए। बीते 21 अगस्त को गिड़ा में युवती खेत में बकरियां चल रही थी। तभी कुछ बदमाश मौके पर पहुंचे युवती का किडनैप कर लिया वे उसे को गाड़ी में जबरन बिठाकर ले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर युवा ज्योति के एक खेत में अग्नि के सामने फेरे लेने का वीडियो भी सामने आया। लड़के ने जबरन लड़की के साथ शादी कर ली इधर पुलिस ने किडनैप के साथ दिन में युवती को खोज कर लिया।
शादी के बाद किया गैंग रेप
लड़की ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि उसके साथ लड़के ने मारपीट की और शादी करने के बाद उसके साथ गैंगरेप भी किया गया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
Read More-बाइक चलाते हुए फैंस से मिले Akshy Kumar, यूपी से वीडियो आया सामने