MP News: सावन का पवित्र महीना चल रहा है जिसमें महादेव के भक्त भक्ति में लीन होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इसी बीच मध्य प्रदेश के खंडवा मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म को अपना लिया है। आदिल पठान नाम के एक युवक ने इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पहले नौकरी के पास अपना शपथ पत्र देकर अपना नाम बदल वाया। वह आदिल पठान से आदित्य आर्य बन गया। उसके बाद उसने सिर मुड़वा कर गंगाजल से स्नान किया और विधि विधान से सनातन धर्म को अपनाया। बताया जा रहा है आदिल यानी आदित्य मूल रूप से नर्मदा नगर के रहने वाले हैं। कुछ साल पहले ही उनका परिवार खंडवा के रामनगर में आकर रहने लगा।
सौतेली मां का नहीं था अच्छा व्यवहार
आदिल पठान से बने आदित्य आर्य ने बताया कि 15 महीने के थे तो उनकी मां का निधन हो गया था मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां का उनके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं था। पिता भी आदिल का साथ नहीं देते थे। पिछले कई सालों से दादाजी मंदिर, सिंगाजी मंदिर और महादेवगढ़ जाता हूं। मैं काफी समय से समर्थन करना चाहता था आज तो पूरी हो गई है।
काफी समय से अपनाना चाहते थे सनातन धर्म
आदित्य आर्य ने बताया कि वह सनातन धर्म अपनाकर काफी खुश है उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है मैं आदिल पठान से अब आदित्य आर्य बन चुका हूं। आदिल पठान के धर्म परिवर्तन से पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
Read More-UP News: ऑटो में मिला लावारिस नवजात…देख कर जाग उठी किन्नर की ममता, कहा- ‘मैं बनाऊंगी इसे कलेक्टर’